The Kerala Story Collection : अदा शर्मा के करियर की बिग ओपनिंग फिल्म बनी ‘द केरल स्टोरी’, GOTG 3 को भी पछाड़ा

Toran Kumar reporter..6..5..2023/✍️

The Kerala Story : भारतीय सिनेमाघरों में इस शुक्रवार दो फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से एक विवादित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ भी है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर मार्वल की हॉलीवुड फिल्म ‘गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3’ से जारी है, लेकिन शुरुआती नतीजों में अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ लीड करती नजर आ रही है. इस फिल्म को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्टर किया है, फिल्म में किए गए दावों को लेकर कई राजनीतिक पार्टियों द्वारा सवाल उठाया गया. ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज से रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन मामूली बदलाव के साथ फिल्म को 5 मई को रिलीज कर दिया गया.

गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3’ को छोड़ा पीछे

शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे कलेक्शन से मार्वल की लेटेस्ट फिल्म गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3 को पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ दोनों ही पहले दिन अपने कलेक्शन के मामले में बराबरी पर हैं. दोनों ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. हालांकि माना जा रहा है ‘द केरल स्टोरी’ का पलड़ा भारी रहेगा क्योंकि फिल्म ने मास सर्किट में बेहतर कलेक्शन किया है. फिल्म का कलेक्शन अपने शुरुआती दिन में 7.5 करोड़ रुपये तक जा सकता है. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई स्पष्ट रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

अदा शर्मा के करियर की बिग ओपनिंग

हाल ही में रिलीज हुई फिल्में जैसे ‘भेड़िया’, ‘सर्कस’ और ‘शहजादा’ की तुलना में ‘द केरल स्टोरी’ का कलेक्शन बहुत बड़ा है. बड़े स्टार्स की बिग बजट फिल्मों को जहां दर्शकों ने नकार दिया, वहीं अदा शर्मा ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म दी है. फिल्म की कहानी विवादित है, जिसे लेकर कई जगह विरोध भी हो चुका है. शायद यही वजह है कि ‘द केरल स्टोरी’ को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सिनेमाघर पहुंच रहे हैं. दूसरी ओर, ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी 3’ ने अपने पहले दिन लगभग 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि फिल्म का ये कलेक्शन उसकी एडवांस बुकिंग की वजह से हुआ. वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ में आने वाले दिनों में दर्शकों की संख्या में लगभग 60-70 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है.

Leave a Reply