Toran Kumar reporter..10.5.2023/✍️
The Kerala Story Box Office Day 5: तमाम विरोधों और कॉन्ट्रोवर्सी के बीच अदा शर्मा स्टारर ‘द केरल स्टोरी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में धमाल मचा रही है. रिलीज से पहले ही इसकी कहानी को लेकर देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हंगामा मचा हुआ है. तमिलनाडु में जहां फिल्म की स्क्रीनिंग रोक लगा दी गई है, वहीं पश्चिम बंगाल में इस पर बैन लग गया है. बावजूद इसके इस फिल्म लगातार कमाई कर रही है और लोग इसे देखकर रिव्यू दे रहे हैं जिसका फायदा लगातार फिल्म को मिल रहा है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मध्य प्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है, तो चलिए जानते हैं आखिर कितनी हुई है फिल्म की कमाई.
बॉक्स ऑफस पर छाई द केरला स्टोरी
बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुदीप्तो सेन की फिल्म ने भले ही शुरूआत धीमी की हो लेकिन अब फिल्म लगातार तेजी से आगे बढ़ रही है और वीकेंड के बाद हर दिन के साथ फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हो रही है. खास बाते ये है कि फिल्म ने वीकडे में भई छप्पड़ फाड़ कमाई की है. जहां फिल्म ने सोमावार का टेस्ट पास कर लिया वहीं अब फिल्म ने मंगलवार को भी जमकर कमाई की है और मंगलवार को फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 10.99 करोड़ का बिजनेस किया जो बेहद कमाल का है.
1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है
पांच दिनों के अंदर ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने इंडिया में 56.71 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म महज 54 करोड़ की कमाई ही कर पाई है. इस फिल्म को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में काफी हंगामा हुआ. पश्चिम बंगाल में ये फिल्म बैन कर दी गई, जबकि तमिलनाडु के मल्टीप्लेक्स थिएटर में इस फिल्म को विवादों के चलते नहीं रिलीज किया गया. इस माहौल ने फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी भी बढ़ा दी है. सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है. करीब 40 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार हुई यह फिल्म देश में करीब 1300 स्क्रीन पर रिलीज हुई है.