Toran Kumar reporter..13.6.2023/✍️
मध्य प्रदेश के भोपाल में सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर को लगी भीषण आग को बुझाने का काम अभी भी जारी है. मंगलवार तड़के 3.30 बजे तक भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था. बताया जा रही कि इमारत की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल सबसे ज्यादा प्रभावित हुई है. हालांकि दमकल अधिकारियों ने ये साफ कर दिया है कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.
घटना के बाद अब सियासी बयानों ने राजनीति में जगह बना शुरू कर दी हैं. ऐसे में एमपी कांग्रेस (MP Congress) का एक ट्वीट सामने आया है जिसमें सरकार घटना को लेकर मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हावी हो गई. एमपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘शिवराज ने जलाये घोटालों के सबूत — सरकार के भवन में 12000 फ़ाइलें जलकर ख़ाक, शिवराज सरकार का अंत निश्चित; शिवराज जी एक दफ्तर जलाने से कुछ नहीं होगा, आपके घोटालों के सबूत गाँव-गाँव और घर घर तक पहुँच रहे हैं. 50% कमीशन बाज़ी, अंत दिखा तो आग लगा दी.’
शिव’राज ने जलाये घोटालों के सबूत,
— MP Congress (@INCMP) June 13, 2023
— सरकार के भवन में 12000 फ़ाइलें जलकर ख़ाक, शिवराज सरकार का अंत निश्चित;
शिवराज जी,
एक दफ्तर जलाने से कुछ नहीं होगा,
आपके घोटालों के सबूत गाँव-गाँव और घर घर तक पहुँच रहे हैं।
50% कमीशन बाज़ी,
अंत दिखा तो आग लगा दी। pic.twitter.com/aPrgetkTKH
इससे पहले आज सुबह भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने घटना को लेकर बताया कि सतपुड़ा भवन में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अलग-अलग जगहों पर अभी भी धुएं का गुबार है जिससे बाद में आग लगने की संभावना है. उन्होंने आगे बताया कि प्राथमिक तौर पर यह बात सामने आई है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है, लेकिन इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है.’
वहीं भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि आग बुझाने का काम जारी है और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी. उन्होनें कहा कि दमकल, सेना और सीआईएसएफ सहित सभी उपलब्ध संसाधनें आद बुझाने में जुटी है. मुझे उम्मीद है कि आग जल्द ही बुझ जाएगी. वहीं मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि ऑपरेशन जारी है और मुख्यमंत्री खुद स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी.
मुख्यमंत्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी और उन्हें सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना की जानकारी दी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को आग बुझाने के प्रदेश सरकार के प्रयासों और केंद्र सरकार के अलग-अलग विभागों (आर्मी, एयरफोर्स,भेल, सीआईएएसएफ, एयरपोर्ट) से मिली मदद से भी अवगत कराया. वहीं प्रधानमंत्री ने सीएम चौहान को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.
बता दें सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर संचालित आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय में सोमवार शाम करीब चार बजे आग लग गई थी. आग फैलते ही विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे कोई हताहत की खबर नहीं मिली. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई दमकल कर्मी कल से ही ऑपरेशन में लगे हुए हैं. आग लगने का कारण एसी में शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि घटना की जांच की जाएगीय