यूपी के बुलंदशहर के प्रख्यात ज्वेलर्स शोरूम में ग्राहक बनकर आए महिला पुरुष ने सोने का 6 लाख रूपये का हार उड़ा लिया और फरार हो गये, पंडित ज्वेलर्स के संचालक गौरव गौड ने बताया कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। कोतवाली नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की तलाश शुरू कर दी है।
बुलंदशहर के डीएम कॉलोनी रोड पर पंडित ज्वेलर्स का ज्वैलरी शोरूम स्थित है। ज्वेलरी शोरूम के संचालक गौरव गौड ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है शाम को पंडित ज्वेलर्स शोरूम पर एक महिला व एक पुरुष सोने का सेट खरीदने के लिए ग्राहक बनकर आए, सोने के सेट दिखाने के लिए कहा, 3 से 4 सोने के सेट दिखाए गए, इसी बीच बड़ी चालाकी से सोने का सेट देख रही महिला ने एक सोने का सेट को अपनी साड़ी में छुपा लिया। कुछ देर बाद सेट पसंद ना आने की बात बोलकर दोनों चले गए। दोनों ने
57.430 ग्राम का लगभग 6 लाख रुपए से अधिक कीमत का सोने का हार चोरी कर रफूचक्कर हो गए। शोरूम बंद करने से पहले जब स्वर्ण ज्वैलरी का हिसाब लगा वजन किया तो एक हार कम पाया। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर हार चोरी करती महिला सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दी। गौरव गौड ने बताया कि घटना की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पुलिस को दे दी है। मामले को लेकर सीओ सिटी ऋजुल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रही महिला की पहचान कराई जा रही है, मामला दर्ज कर लिया गया है, पुलिस शीघ्र वारदात का खुलासा करेगी।