Toran Kumar reporter

रायपुर: Raipur Murder Case Update: राजधानी राजधानी रायपुर के आज़ाद चौक इलाके में शराब के पैसों को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। इलाके के कुख्यात बदमाश गोपी निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात रविवार रात को सामने आई, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी।
राजधानी पुलिस के अनुसार मृतक गोपी निषाद ने शुभम साहू नामक युवक से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ा कि आरोपी शुभम अपने घर से चाकू लेकर लौटा और गोपी पर ताबड़तोड़ तीन से चार वार कर दिए। हमले में गंभीर रूप से घायल गोपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर दबिश दी और आरोपी शुभम साहू उर्फ हेमंत निवासी बजरंग नगर, को देर शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक गोपी निषाद आज़ाद चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर था और उसके खिलाफ नौ आपराधिक मामले पहले से दर्ज थे। वहीं आरोपी शुभम के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।