300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा बच्चा, 40 मिनट में सुरक्षित निकाल लाई सेना | देखिए

सोशल मीडिया में अभी गुजरात का एक वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. यहां करीब 18 महीने का बच्चा खेलते हुए 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा, जिसे सेना ने करीब चालीस मिनट के भीतर सुरक्षित निकाल लिया. घटना गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले की है. बताया गया कि बीते मंगलवार को देर शाम डेढ़ साल का शिवम खेलते-खेलते 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा.

पुलिस ने मदद के लिए बुलाई सेना

खेत में काम कर रहे माता-पिता को जब अपना लाल नहीं दिखा तुरंत खोजबीन शुरू हुई और पास बोरवेल से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी. दोनों ने तुरंत ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई. इधर ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जब खूब कोशिश के बाद बच्चे को नहीं निकाल पाई तो सेना को बुलाया गया.

सेना ने महज 40 मिनट में सुरक्षित बचा लिया

सेना ने बच्चे को निकालने का अभियान शुरू किया तो मालूम चला कि बच्चा जमीन से करीब 30 फीट नीचे बीच में ही फंस गया है. जवानों ने तुरंत बच्चे को निकालने की कार्रवाई शुरू की और महज 40 मिनट के भीतर शिवम को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

बच्चे के लिए ऊपर खींचने के लिए बनाया कुंदा

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी घटना का वीडियो जारी किया है. इसमें देख सकते हैं कि बोरवेल से बच्चे को निकालने के लिए एक कुंदा बनाया गया. रस्सी से बांधकर कुंदे को नीचे डाला गया और जो बाद में बच्चे की शर्ट में फंस गया. इसके बाद सावधानी से धीरे-धीरे रस्सी को ऊपर खींचा गया और इसके साथ ही शिवम को सुरक्षित बचा लिया गया.

मालूम को बच्चे की सेहत देखते हुए उसे एंबुलेंस से तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. उसकी हालत अभी ठीक है. इधर वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सेना की जमकर तारीफ हो रहे हैं.

Leave a Reply