Rajasthan.कोटा के पुरानी साबरमती कॉलोनी में सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इसके बाद भी सांड ने (Bull attack in kota) बुजुर्ग को सींग ने उठाकर कई बार फेंका. घटना सड़क पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आवारा सांड ने बड़ी ही बेहरहमा के साथ एक अधेड़ बुजुर्ग को जमीन पर कई बार अपनी सींगों से उछालकर जमीन पर पटका. जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे वहां के लोगों ने अस्पताल में आनन फानन में भर्ती करवाया. जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. व्यक्ति की पहचान महेशचंद के रूप में हुई.
#Rajasthan#Bull
— Sweta Gupta (@swetaguptag) December 20, 2022
सांड के हमले में बुजुर्ग के चेहरे से आरपार हुआ सींग pic.twitter.com/fZLXATOsk7
सीसीटीवी में कैद हुई घटना के मुताबिक सड़क पर एक महिला और बुजुर्ग सामने से आ रहे ते कि अचानक सांड ने पहल महिला की तरफ भागा लेकिन महिला ने एक घर में जाकर अफनी जान बचाई, वहीं बुजुर्ग सांड से बचने में नाकायाब रहा और सांड ने उसे अपना निशाना बनाते हुए सींगों से जब तक पटका जब तक वह बेसुध नहीं हो गया, इतने में बाइख सवार ने जैसे ही सांड को बुजुर्ग पर हमला करते हुए देखा उसने बचाने के लिए सड़क से पत्थर उठाकर सांड की तरफ ेंका जिसका निशाना लगते ही सांड भागा. लेकिन तब तक बुजुर्ग की गंभीर रूप से घायल हो टुके थे.
वहीं घटना की जानकारी अज्ञात व्यक्ति ने किशोरपुरा थाना पुलिस को देते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बता दें कि कोटा में कई महीनों से आवार पशुओ का आतंक मचा हुआ जिसके कारण ग्रामीण काफी परेशान है.