Raipur crime:चाकू लहराकर आम जनता को डराते-धमकाते आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 02.09.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आमापारा कारी तालाब गार्डन गेट के पास मे एक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए आम जनता को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर थाना आजाद चौक पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा] मौका पर आरोपी फैज अली उर्फ फज्जु पिता लियाकत अली उम्र 25 वर्ष सा0 खपराभठठी थाना आजाद चौक जिला रायपुर का चाकू लहराते ,डराते धमकाते मिला जिसे समक्ष गवाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा आरोपी के हाथ से एक नग चाकू छीनकर आरोपी तथा चाकू को कब्जे में लिया गया। आरोपी को आज दिनांक 02.09.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर थाना आजाद चौक मे अपराध क्रमांक 259/2025 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम –
फैज अली उर्फ फज्जु पिता लियाकत अली उम्र 25 वर्ष सा0 खपराभठठी थाना आजाद चौक जिला रायपुर