छत्तीसगढ़ की वह सीट.BJP ने दिया था ‘साजा’ से टिकट, कांग्रेस के कद्दावर मंत्री पर पड़े भारी; सांप्रदायिक हिंसा में गई थी बेटे की जान

Toran Kumar reporter

बेमेतरा. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का परिणाम सबके सामने आ चुका है. जिसमें भाजपा ने कांग्रेस को पटखनी देते हुए दोबारा सत्ता वापसी का रास्ता बना लिया है. इस चुनाव में मंत्रियों का परफॉर्मेंस बेहद खराब रहा. प्रदेश के 13 में से 9 मंत्रियों को शिकस्त मिली है. इसके अलावा भी कई बड़े चेहरों को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. इन सबके बीच एक सीट ऐसी भी थी जिसके परिणाम अप्रत्याशित थे. वो सीट है बेमेतरा जिले की साजा सीट.

ये सीट बिरनपुर घटना के बाद से काफी चर्चा में थी. यहां से बीजेपी के ईश्वर साहू ने कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश के शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे को मात दे दी. ये वही ईश्वर साहू ने हैं जिनके बेटे भुवनेश्वर साहू की बिरनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मौत हो गई थई. जीत के बाद बिरनपुर निवासी ईश्वर साहू के साथ बातचीत में कहा कि ये बुराई पर अच्छाई की जीत है. इसके लिए उन्होंने बिरनपुर और साजा की जनता का आभार जताया. बता दें कि ईश्वर साहू ने रविंद्र चौबे को करीब 7 हजार वोटों से हराया है.

Leave a Reply