बेजुबान
पशुओं को अम्बागढ़ चौकी पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से
रिहा कर दिया नया जीवन
➡️ आरोपियों के कब्जे से 06 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के दूध देने एवं कृषि कार्य योग्य गाय और बछिये तथा परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो क्रमांक MH 48 P 1725 किया गया जप्त
➡️ बेजुबान पशुओं को बिना चारा पानी के स्कॉर्पियो गाड़ी में ठूंस ठूंस कर भरकर क्रूरतापूर्वक ले जा रहा था कत्लखाना
➡️ जप्त पशुओं की कीमत लगभग 25,000₹, तथा वाहन की कीमत लगभग ₹500000 जुमला कीमती ₹525000
➡️ आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया
➡️ अंबागढ़ चौकी पुलिस की गोरख धंधे पर एक और बड़ी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी वाई0 अक्षय कुमार (भा0पु0से0), अति0 पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अंबागढ चौकी श्री अर्जून कुर्रे के दिशा निर्देशन में जिले में अवैध पशु तस्करी गोरख धंधे पर नकेल कसने अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े एवं थाना स्टाफ द्वारा विशेष मुहिम चलाकर मुखबिर सूचना के आधार पर कार्यवाही कर 01 आरोपी को 06 नग विभिन्न रंग, उम्र एवं हुलिये के दूध देने तथा कृषि कार्य योग्य गाय एवं बछिये को कत्लखाने ले जाते रंगे हाथ पकड़ा गया, आरोपी के विरुद्ध छ0ग0 कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर माननीय जेएमएफसी न्यायालय अम्बागढ़ चौकी पेश किया गया|
मामले का संक्षिप्त विवरण- इस प्रकार है दरमियानी रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक काले रंग के स्कॉर्पियो वाहन में कुछ मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठूंस ठूंस कर भरकर कत्लखाने महाराष्ट्र की ओर ले जा रहे हैं जो डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी की ओर आ रही है की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े द्वारा सूचना की तस्दीक एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु तत्काल टीम रवाना किया टीम द्वारा नगर के राजीव गांधी चौक में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान डोंगरगांव की ओर से एक काले रंग की स्कॉर्पियो आई जिसे रोककर चालक को उतरकर गाड़ी चेक कराने कहने पर गाड़ी से उतर कर भागने का प्रयास किया जिसे स्टाफ द्वारा पकड़ कर गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर 6 नग दूध देने तथा कृषि कार्य योग्य गाय बछिए मिले उक्त मवेशियों को परिवहन करने के संबंध में वाहन चालक मोहम्मद शाकिब शेख पिता रसुल्ला शेख उम्र 31 साल निवासी कामगार कॉलोनी नारी रोड नागपुर थाना जरिपटका नागपुर महाराष्ट्र से कागजात पेश करने कहा गया आरोपी द्वारा किसी प्रकार से कागजात नहीं पेश करने पर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त पशुओं एवं वाहन को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम एवं 11 डी ई एफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय जेएमएफसी कोर्ट अंबागढ़ चौकी पेश किया गया|
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी निरीक्षक कार्तिकेश्वर जांगड़े, प्रधान आरक्षक 497 मोहम्मद यासीन शेख़, आरक्षक 919 रमेश कुमार खूंटे, आरक्षक 1609 इस्माइल खान, आरक्षक 454 सुशील राऊत एवं अन्य थाना स्टाफ का उल्लेखनीय भूमिका रहा|
“”थाना क्षेत्र में गौ तस्करी करने वालों पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है आगे भी अभियान जारी रहेगा किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा””
कार्तिकेश्वर जांगड़े (निरीक्षक)
थाना प्रभारी थाना अंबागढ़ चौकी