राजस्थान के पोकरण में मंगलवार को इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) का एक तेजस फाइटर जेट (Tejas Fighter Jet Crashed) ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हो गया. ये हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे हुआ. जेट क्रैश होकर जैसलमेर शहर से 2 किलोमीटर दूर जवाहर नगर स्थित एक हॉस्टल पर जा गिरा. हालांकि, पायलट ने ऐन वक्त पर इजेक्ट होकर अपनी जान बचा ली. इंडियन एयरफोर्स ने कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के आदेश दे दिए हैं.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में पायलट को जेट से इजेक्ट होकर निकलते और जेट को कम ऊंचाई पर गिरते देखा जा सकता है. कैमरे के फ्रेम में तेजस फाइटर जेट को दाएं से बाएं ग्लाइड करते देखा जा सकता है. इसी बीच पायलट पैराशूट खोलता है और जमीन की ओर उतरता है.
जैसलमेर में तेजस फाइटर प्लेन क्रैश होने से पहले का Video देखिए –
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 12, 2024
ये हादसा पोखरण से 100 KM दूर हुआ है। पोखरण में आज युद्ध अभ्यास चल रहा है, जहां PM मोदी मौजूद हैं। सेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया। pic.twitter.com/8wRE2gyRcG
एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया- ‘इंडियन एयरफोर्स के फाइटर प्लेन में एक ही पायलट था. जेट के क्रैश होने से पहले वह इजेक्ट हो गया था. उसे आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है.”
तेजस एयरक्राफ्ट जैसलमेर में क्रैश कर गया. pic.twitter.com/Nq6jL5RwOn
— Priya singh (@priyarajputlive) March 12, 2024
वहीं, जिस हॉस्टल पर जेट क्रैश होकर गिरा, वहां किसी के चपेट में आने की सूचना नहीं है. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान हॉस्टल खाला था.
युद्धाभ्यास के दौरान तेजस फाईटर हुआ क्रेश,पायलट के घायल होने की खबर….!
— Rahul Saini (@JtrahulSaini) March 12, 2024
जैसलमेर के पोखरण में आज भारतीय सेना के युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान सैन्य प्रदर्शन में शामिल तेजस लड़ाकू विमान जैसलमेर शहर में लक्ष्मीचंद सांवल कॉलोनी के पास करीब 2 बजे क्रैश हो… pic.twitter.com/qRw1a95E3I