समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) और अयोध्या के हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास (Raju Das) के बीच बुधवार को लखनऊ के एक पांच सितारा होटल की लॉबी में भिड़ंत हो गई. दोनों एक टीवी चैनल द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे. दोनों के बीच चली गर्म बहस हाथापाई (Swami Prasad Maurya Raju Das Fight Video) में बदल गई. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों की मदद से दोनों को अलग किया गया.
#BreakingNews#SamajwadiParty leader #SwamiPrasadMaurya and Ayodhya’s Hanuman Garhi #MahantRajuDas come to blows in Lucknow.#RajuDas pic.twitter.com/hidgTegkLX
— IANS (@ians_india) February 15, 2023
महंत राजू दास ने रामचरित मानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद हाल ही में मौर्य के सिर पर इनाम की घोषणा की थी. महंत ने बाद में दावा किया कि सपा नेता के समर्थकों ने उन पर हमला किया. उन्होंने कहा कि वह मौर्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे. खबर लिखते समय मौर्य टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए.
मालूम हो कि हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरितमानस को लेकर विवादित (Ram Charit Manas Controversy) बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है. यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है. इसके बाद उनके खिलाफ कई जगहों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गई.