बीजापुर में महिला की संदिग्ध मौत। जंगल में पेड़ से लटका मिला शव। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

Toran Kumar reporter-बीजापुर की पालनार निवासी रोनी हेमला का शव पांच दिन बाद जंगल में पेड़ से लटका मिला है। युवती हैदराबाद में एक अंडा पोल्ट्री फार्म में काम करती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

परिजनों के अनुसार, रोनी के भाई पानकु हेमला ने बताया कि रोनी तीन बहनों में से एक थी और दो महीने पहले बीजापुर लौटी थी। उसकी दो बहनें अभी भी हैदराबाद में काम कर रही हैं। लगभग एक सप्ताह बीजापुर में रहने के बाद रोनी वापस हैदराबाद काम पर लौट गई थी।

जंगल में बरामद हुआ शव

हैदराबाद लौटने के कुछ दिनों बाद वह अचानक लापता हो गई। पांच दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला, जिसके बाद आज उसका शव जंगल में बरामद हुआ। परिवार ने बताया कि शव की स्थिति खराब होने के कारण उसे वहीं जंगल में ही दफनाना पड़ा।

रोनी की दोनों बहनें फिलहाल हैदराबाद में हैं और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बीजापुर लौटेंगी। परिजनों ने गंगालूर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग करने की बात कही है।

गंगालूर थाना प्रभारी गिरीश तिवारी ने बताया कि अभी तक थाने में कोई सूचना दर्ज नहीं की गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामला दर्ज होने पर विधिवत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।