Toran Kumar reporter

मुजफ्फरनगर में पुलिस ने अवैध हथियार सप्लाई करने वाले फूड डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 देसी तमंचे, कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपी तमंचे को चार हजार रुपए में खरीदकर ऊंचे दामों में बेचता था।
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने की बात कबूल की है। उसने बताया वह यह हथियार में जेल बंद अपने साथियों को लूट–डकैती जैसे अपराध करने के लिए सप्लाई करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। उसके फरार साथियों की तलाश के लिए टीम बना दी हैं।
अब जानिए पूरा मामला…

चेकिंग के दौरान पुलिस को देख भागने लगा था
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया– रामराज पुलिस व एसओजी की टीम जमालपुर नहरपुल पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान देवल की ओर से एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजर से बाइक मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। भागते समय उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
सुधांशु हाईस्कूल पास है, शादी नहीं हुई है
आरोपी की पहचान सुधांशु (24) पुत्र संजय के रूप में हुई। वह मेरठ के थाना बहसूमा के सैफपुर फिरोजपुर का रहने वाला है। सुधांशु हाईस्कूल पास है। वह अविवाहित है। 1 साल से वह हरियाणा में डिलीवरी बॉय का काम कर रहा था।
2020 में जा चुका है जेल
सुधांशु 2020 में थाना जानसठ से हथियार सप्लाई में जेल जा चुका है। उसने जब साथ में हथियारों की सप्लाई का काम शुरू किया तो उसे मजा आने लगा। इसलिए उसने इस कमाई का जरिया बना लिया। किसी को शक न हो इसलिए उसने फूड डिलीवरी बॉय का काम शुरू कर दिया।
जेल में बंद अपराधियों के लिए करता था हथियार सप्लाई
सुधांशु ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक संगठित गिरोह का हिस्सा है। यह गिरोह अवैध हथियारों की सप्लाई और लूट-डकैती करता है। सुधांशु के अनुसार, वह अपने साथी हर्ष और मनीष के साथ मिलकर अजय और कपिल से तमंचे खरीदते थे। जेल में बंद गुड्डू, कोशिन्द्र और सार्थक को जब कोई बड़ी वारदात करनी होती है, तो उन्हें ये असलहे सप्लाई किए जाते थे।
4,000 रुपए में खरीदते तमंचा
सुधांशु ने बताया वे लोग 4,000 रुपए प्रति तमंचा की दर से अजय और कपिल से हथियार खरीदते थे। उन्हें ऊंचे दामों पर बेचते थे। इससे होने वाले मुनाफे को आपस में बांट लेते थे। सुधांशु का एक साथी सार्थक हाल ही में थाना छपार के एक मामले में जेल गया है। एसएपी ने बताया मामले में अभी 6 आरोपी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इन आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
हर्ष उर्फ चम्पू पुत्र नैन सिंह, निवासी मंदिर वाली गली, सैफपुर फिरोजपुर, थाना बहसूमा; मनीष पुत्र प्रमोद, निवासी ढलान के नीचे, रामराज, थाना बहसूमा, अजय पुत्र जोगेंद्र, निवासी मानपुर, थाना हस्तिनापुर, कपिल पंडित पुत्र राजकुमार शर्मा, निवासी फैजलपुर तारापुर, थाना हस्तिनापुर, गुड्डू उर्फ युधिष्ठिर पुत्र बालेश्वर, निवासी हस्तिनापुर और कोशिन्द्र पुत्र मंगू, निवासी हरदीपुर गावड़ी, थाना हस्तिनापुर शामिल हैं। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।