Sonali Phogat Death Case: क्लब के मालिक को किया गया गिरफ्तार, बाथरूम से मिली ड्रग्स

Sonali Phogat Death Case : BJP नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की मौत के मामले में गोवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए उस कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा पड़ताल कर रही टीम के हाथ में क्लब के बाथरूम से कुछ ड्रग्स भी बरामद हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें फोगाट (Sonali Phogat) के करीबी कहे जाने वाले सुधीर सांगवान, सुखविंदर सिंह के अलावा क्लब का मालिक और ड्रग पेडलर शामिल है.

गोवा पुलिस के अधिकारी ने बताया था कि दोनों आरोपियों (सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ) ने अपने बयान में संदिग्ध से ड्रग्स की बात ‘स्वीकार’ की थी, जिसके बाद संदिग्ध ड्रग पेडलर दत्ताप्रसाद गांवकर को अंजुना से हिरासत में लिया गया था. अधिकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए एक अन्य व्यक्ति की पहचान कर्लीज रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स के रूप में हुई है, जहां फोगाट (Sonali Phogat) रहस्यमय परिस्थितियों में अपनी मौत से पहले 22 अगस्त की देर रात पार्टी कर रही थीं.

पुलिस ने कल बयाया था कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22 और 23 अगस्त की रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान उन्होंने फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया. पुलिस ने कहा कि दोनों पर हत्या का आरोप लगाया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था कि फोगाट की कथित हत्या (Sonali Phogat Death Case) के लिए ‘आर्थिक हित’ जिम्मेदार हो सकता है.

Leave a Reply