स्कूल में हुआ कुछ ऐसा, खांसते हुए बच्चे और टीचर भागने लगे मैदान में, सामने आई ये वजह

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक स्कूल में उस समय अजीबो-गरीब स्थिति पैदा हो गई जब बच्चों से लेकर टीचर तक खांसते हुए भागे मैदान में भागने लगे. आरोप है कि प्रिंसिपल ने बच्चों और टीचरों पर मिर्ची का स्प्रे छिड़क दिया. जिसके बाद टीचरों से लेकर बच्चों तक की हालत बिगड़ने लगी, क्लास में बैठी लड़कियां खांसते हुए मैदान में पहुंच गई. टीचरों और स्टूडेंट ने कंठ और पेट मे जलन की शिकायत की. मामले को लेकर शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी द्वारिका नगर उच्च विद्यालय का है.और जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बीते शनिवार का है. इस वीडियो में प्रिंसिपल द्वारा स्कूल में स्प्रे करने के बाद बच्चे और टीचर रूम छोडकर भागते हुए नजर आ रहे थे. प्रिंसिपल की इस हरकत के खिलाफ टीचरों ने पढ़ाई का बहिष्कार किया है.

इस घटना के बाद जब स्कूल खुला तो टीचर और बच्चे स्कूल तो पहुंचे लेकिन पढ़ाई नहीं हुई. बच्चों के नाराज परिजनों के साथ टीचरों ने भी हंगामा किया. टीचरों का कहना है कि प्रिंसिपल के इस बर्ताव के बाद हम बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक प्रिंसिपल के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है तब तक हम स्कूल में नहीं पढ़ाएंगे. वहीं इस मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के शिक्षा विभाग ने भी एक्शन लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply