Shraddha Murder Case: क्यों की श्रद्धा की हत्या, कैसे 35 टुकड़ों में काटा शव-आज सारे राज उगलेगा आफताब!

मुंबई की रहने वाली श्रद्धा वाल्कर की दिल्ली में आफताब पूनावाला के साथ लिव-इन में रहते हुए दी गई दर्दनाक यातना और खौफनाक मौत से जल्द ही पर्दा उठ सकता है. उसकी जिंदगी और मौत का खेल खेलने वाले आफताब पूनावाला ने जिस शातिराना अंदाज से उसकी हत्या की और जिस तरह से उसके शव को ठिकाने लगाया ये किसी क्राइम सीन से कम नहीं. इस केस की तहकीकात में पुलिस के भी पसीने छूट रहे हैं. अबतक पुलिस इस हत्याकांड की पुरजोर तहकीकात कर चुकी है, लेकिन उसके हाथ ठोस सबूत नहीं लग पाए हैं जिससे वह साबित कर सके कि ये हत्या पूनावाला ने कैसे और क्यों की.

आज खत्म हो रही है आफताब की रिमांड

दिल्ली में हुए इस सनसनीखेज वारदात का आरोपी आफताब पूनावाला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है जिसके बाद साकेत कोर्ट ने उससे पूछताछ के लिए पुलिस को पांच दिन की रिमांड की मंजूरी दी थी, जो आज खत्म हो रही  है. पुलिस की पूछताछ में उसने बहुत कुछ बताया है, लेकिन पुलिस के हाथ अभीतक इस केस में मजबूत नहीं दिख रहे.

आफताब की आज पांच दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने जा रही है और जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस इस केस की जांच के लिए उसकी हिरासत की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है. साकेत कोर्ट ने 17 नवंबर को पांच दिनों के अंदर ही आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने का आदेश दिया था, जिसपर अबतक संशय बना हुआ है

आफताब का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, फिर नार्को टेस्ट

वहीं, दिल्ली पुलिस ने एक दिन पहले ही 21 नवंबर को कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देते हुए आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) कराने की मांग की और कोर्ट से आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने की इजाजत मिल चुकी है. कहा जा रहा है कि आज आफताब का पहले पॉलीग्राफ टेस्ट होगा फिर उसका नार्को टेस्ट भी होगा.

पुलिस इन दोनों टेस्ट के जरिए आरोपी आफताब से सच उगलवाने की कोशिश करेगी कि किस वजह से उसने श्रद्धा की हत्या की और कैसे जुर्म को इतने दिन से छुपाता रहा, कैसे उसने सबूत मिटाए. इन तमाम सवालों में से एक में फिजिकली, तो दूसरे में आरोपी आफताब को नशे यानी आधा बेहोश करके पूछताछ की जाएगी.

Leave a Reply