Shraddha Murder Case: दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के करीबी दोस्त का महाराष्ट्र में दर्ज किया बयान

श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम महाराष्ट्र के वसई गई है. पुलिस ने श्रद्धा के करीबी दोस्तों का बयान दर्ज करेगी. शुक्रवार को श्रद्धा के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस पालघर जिले के वसई में रहने वाले श्रद्धा के करीबी दोस्त लक्ष्मण नादर से आफताब अमीन पूनावाला और श्रद्धा के रिश्तों को लेकर पूछताछ की है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस नेलक्ष्मण नादर से करीब 4-5 घंटे तक पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया. दिल्ली जाने से पहले जिस घर में श्रद्धा और आफताब किराए पर रहते थे उसके मकान मालिक का भी बयान पुलिस ने दर्ज किया.

गौरतलब है कि श्रद्धा दिल्ली जाने से पहले पालघर जिले के वसई इलाके में किराए के मकान में रहती थीं. मानिकपुर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस दिल्ली पुलिस की टीम को हर जरूरी मदद मुहैया कराएगी. सूत्रों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने भी मानिकपुर थाने की मदद से आफताब के परिवार से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन आफताब के पिता का मोबाइल नंबर बंद हो गया और परिवार से संपर्क नहीं हो सका. दिल्ली पुलिस श्रद्धा के उन दोस्तों के भी बयान दर्ज करेगी जो 2019 से श्रद्धा के संपर्क में थे. इसके अलावा पुलिस उस कॉल सेंटर के मैनेजर से भी पूछताछ करेगी जहां श्रद्धा काम करती थी.

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले हफ्ते श्रद्धा के पिता की शिकायत पर छह महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया और उसके ब्यायफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि आफताब पूनावाला ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और बाद में उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगा.

Leave a Reply