शिंदे गुट के नेता ने उद्धव ठाकरे को सुझाया ‘सुलह का रास्ता’, संजय राउत को लेकर भी कह दी ये बात

Maharashtra Politics: शिंदे गुट के बागी शिवसेना नेता ने उद्धव ठाकरे को इस बगावत को खत्म करते हुए सुलह का फार्मूला सुझाया है. साथ ही उन्होंने संजय राउत को लेकर नसीहत भी दी है. महाराष्ट्र में हुए सियासी ड्रामे के बाद उद्धव ठाकरे सत्ता से बाहर हैं. शिवसेना के बागी खेमे के नेता दीपक केसरकर ने कहा कि महाराष्ट्र में बागी शिवसेना विधायक भाजपा के साथ मिल गये हैं और यदि सुलह की कोई संभावना है तो पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भाजपा से बात करनी चाहिए.

केसरकर ने शिवसेना सांसद संजय राउत का नाम लिये बगैर उन पर निशाना भी साधा और कहा कि ठाकरे को पार्टी में विद्रोह के लिए जिम्मेदार लोगों को ‘थोड़ा अलग’ रखना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम और भाजपा साथ आ गये हैं. इसलिए अब एक नया परिवार है. यदि हमें पुराने परिवार में जाना हुआ तो हम अकेले नहीं हैं. भाजपा हमारे साथ है। जब भी वह (ठाकरे) हमें बुलाते हैं तो उन्हें भाजपा से भी बात करनी होगी

बताते चलें कि एकनाथ शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के विधायकों के एक धड़े की बगावत की वजह से तीन दलों के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (MVA) की सरकार गिर गई थी

शिंदे फडणवीस आज दिल्ली में रहेंगे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली यात्रा पर रहेंगे.पिछले महीने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यह राष्ट्रीय राजधानी की उनकी पहली यात्रा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री फडणवीस भी उनके साथ आ सकते हैं. शिंदे के यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक, वह दिल्ली के लिए आज शाम को सरकारी चार्टर्ड विमान से उड़ान भरेंगे. वह शनिवार शाम को पुणे के लिए रवाना होंगे और रविवार की सुबह ‘अषाड़ी एकादशी’ महा पूजा में शामिल होने के लिए पंढरपुर जाएंगे. सोलापुर जिले के पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी का प्रसिद्ध मंदिर है.

Leave a Reply