अयोध्या राम मंदिर से हर जुड़ी बात चर्चा में है. 22 जनवरी को रामलला के अभिषेक के गवाह देश के PM समेत तमाम बड़ी हस्तियां भी बनेंगी. इस सबके बीच मुंबई से पैदल अयोध्या जाने वाली शबनम शेख भी सोशल मीडिया में छाई हुई है. शबनम शेख की उम्र 21 साल बताई जा रही है. वह जहां जहां से गुजर रही हैं लोग उनकी आव भगत में लगे हैं. शबनम का एक दिन का पैदल सफर करीब 37 किलोमीटर बताया जा रहा है. वह कहती हैं भगवान राम सिर्फ हिंदू धर्म के नहीं हैं. वह इतनी बड़ी हस्ती हैं कि उनसे कोई भी प्रभावित हो सकता है, मैं भी उनसे प्रभावित हूं.
सनातनी मुस्लिम लड़की
शबनम तब चर्चा में आई जब उनका वीडियो X पर Gems Of Bharat नाम के वेरिफाइड अकाउंट से शेयर किया गया. वह खुद को भारत की सनातनी मुस्लिम लड़की बता रही हैं. वीडियो में वह कही हैं कि उन्हें नहीं मालूम वो कब अयोध्या पहुंचेगी. बस राम का नाम लेकर निकल पड़ी हैं. इस वीडियो को 22 दिसंबर को ट्वीट के जरिए शेयर किया गया था.
पुलिस ने भी शबनम को सुरक्षा दी
शबनम ने सफर के दौरान अपनी पीठ पर बैग लादे हैं. उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का एक पोस्टर भी बैग पर लगाया हुआ है, वह जय श्री राम के नारे लगाते हुए अपने सफर पर आगे बढ़ रही हैं. 6 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस ने भी शबनम को सुरक्षा दी थी. जब वे कम आबादी या कम सुरक्षित माने जाने वाले रास्तों से गुजरी तो पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा मिली.
शबनम इंस्टाग्राम पर भी एक्टिव हैं. Shabnam Shaikh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रोफाइल इन्फॉर्मेशन में उन्होंने लिखा है, Mumbai To Ayodhya Paidal Yatra. इस अकाउंट पर अबतक 300k फॉलोअर्स हैं. शबनम को अपने सफर पर निकले हुए 16 दिन हो गए देखें शबनम की वीडियो और फोटो
देखें वीडियो, फोटो-
…