इंडोनेशिया सरकार (Indonesian government) यौन संबंध को लेकर एक बड़ा फैसला लेने जा रही है. जल्द ही इंडोनेशिया में शादी से पहले या शादी के बाद किसी पराए पुरुष व महिला के साथ सेक्स करना बैन (Ban on Sex Before Marriage) हो जाएगा. इस कानून के मुताबिक, सिर्फ पति और पत्नी को ही शारीरिक संबंध बनाने का अधिकार होगा. अगर शादीशुदा या कोई अविवाहित महिला या पुरुष इस कानून को तोड़ते हैं तो उन्हें जेल जाना पड़ सकता है साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
इंडोनेशिया सरकार ने इस नए कानून के प्रस्ताव का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है और जल्द ही इसे सदन में पेश करने के बाद नए कानून को अमल में लाया जाएगा. हालांकि, इस मामले में कार्रवाई तब की जाएगी, जब कोई महिला या पुरुष अपने पार्टनर के खिलाफ या ऐसा करने वाले अविवाहितों के माता-पिता अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे.
इंडोनेशिया में करीब 3 साल पहले भी इस कानून को लागू करने की तैयारी की गई थी. लेकिन इसके खिलाफ हजारों लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे थे, जिसकी वजह से सरकार ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे.
Indonesia set to penalise sex outside marriage in overhaul of criminal code https://t.co/Flmx5cbyLU pic.twitter.com/AQCoJEyIp0
— Reuters (@Reuters) December 2, 2022