Toran Kumar reporter..6..5..2023/✍️
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के तहत जैसे-जैसे मतदान की तारीफ नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज होता जा रहा है. सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस जमकर एक दूसरे पर आरोपों के तीर चला रहे हैं. कांग्रेस ने देश और कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला का कहना है कि भाजपा नेता अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह सनसनीखेज आरोप लगाया.
यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा इस स्तर तक गिर गई है कि वह मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या करवाना चाहती है. उन्होंने कहा, भाजपा को कर्नाटक की जनता ने नकार दिया है. भाजपा इससे परेशान है. कर्नाटक की जनता कांग्रेस पर अपना पूरा प्यार लुटा रही है और यह बात भाजपा को हजम नहीं हो रही
उन्होंने कहा, कर्नाटक चुनाव प्रचार में भाजपा को पता चल गया है कि माहौल उनके खिलाफ है. इसलिए अब वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा, यह चित्तापुर से भाजपा के उम्मीदवार की ऑडियो रिकॉर्डिंग से स्पष्ट हो चुका है.
#WATCH | BJP leaders are now hatching a plot to murder Mallikarjun Kharge and his family members. This is now clear from the recording of BJP's candidate from Chittapur who also happens to be the blue-eyed boy of PM Modi and CM Bommai: Congress leader Randeep Singh Surjewala… pic.twitter.com/JuKFTYktNy
— ANI (@ANI) May 6, 2023
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह उम्मीदवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का चहेता है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की संतान मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की साजिश रची जा रही है. उन्होंने एक ऑडियो क्लिप भी सुनाई, जिसे चित्तापुर से भाजपा उम्मीदवार की आवाज बताया जा रहा है.
कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में PFI और बजरंग दल का नाम एक साथ रखते हुए वादा किया है कि वह ऐसे संगठनों पर प्रतिबंध लगाएगी. आतंकवादी गतिविधियों की वजह से PFI पर पहले से ही प्रतिबंध लगा हुआ है. भाजपा ने बजरंग दल पर प्रतिबंध के वादे पर कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है. स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सभा में कहा, पहले भगवान राम पर ताला लगाया और अब बजरंग बली पर प्रतिबंध लगाने का वादा कांग्रेस ने किया है.
भाजपा ने बड़ी ही चतुराई से बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को बजरंग बली पर प्रतिबंध से जोड़ दिया है. कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के खिलाफ देशभर में बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगह इसकी प्रतियां जलाई गई हैं और कांग्रेस दफ्तरों में तोड़फोड़ भी की गई है. इधर छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकारों ने भी बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात को दोहराया है.