कराची टू नोएडा’ के लिए सीमा और सचिन ने दिया ऑडियशन, वायरल हो रहा है Video

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पिछले काफी समय से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. भारत से पाकिस्तान तक दोनों की प्रेम कहानी के चर्चे हो रहे है. हर जगह पर चर्चा बनी हुई ये जोड़ी पर अब फिल्म बनने वाली है. फिल्म का नाम है ‘कराची टू नोएडा’. फिल्म को JANI FIREFOX (जानी फायरफॉक्स) प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित जानी बनाने जा रहे हैं. इस बात का खुलासा अमित ने 8 अगस्त को किया था. ठीक एक दिन बाद अब इस फिल्म के ऑडिशन्स शुरू हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर एक क्लिप काफी वायरल हो रही है.

सीमा हैदर और सचिन के लिए ऑडिशन शुरू

सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी पर जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस की ओर से फिल्म बनाई जा रही है. इस फिल्म में कौन-कौन किरदार भूमिका निभाएंगे उसके लिए अब ऑडिशन शुरू हो गया है. जानी प्रोडक्शन ने ऑडिशन का वीडियो जारी किया. जिसमें सीमा हैदर के भूमिका ने के लिए एक्ट्रेस और मॉडल्स का ऑडिशन किया जा रहा है. इस ऑडिश का जो वीडियो सामने आया है उसमें सीमा और सचिन के किरदार के लिए ऑडिशन देने आए कलाकार फोन पर एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जो लड़की फोन पर बात करती दिख रही है, वह लगभग सीमा हैदर से मिलती-जुलती नजर आ रही है.

अमित जानी को मिल रही है धमकी
पिछले दिनों मेरठ के फिल्म मेकर अमित जानी ने सीमा हैदर से इस सिलसिले में मुलाकात भी की थी और इस फिल्म को करने का ऑफर दिया है. सीमा हैदर का भी कहना है कि यूपीएटीएस से क्लीन चिट मिल जाने के बाद वो इस फिल्म में काम करना चाहती है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को फिल्म में काम देने के लिए अमित जानी को जान से मारने की धमकी भी दी गई है. अमित जानी ने इसके लिए मेरठ और नोएडा की पुलिस से शिकायत की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि मौनू मानेसर ने व्हाट्स एप कॉल के जरिए उन पर हमला करने की धमकी दी है.

अमित जानी ने रजिस्टर करवाया टाइटल

जानकारी के मुताबिक अमित जानी ने “कराची टू नोएडा” (Karachi to Noida) फिल्म के लिए टाइटल भी बाकायदा रजिस्टर्ड करवा लिया है. “ए टेलर मर्डर स्टोरी” बनाने वाले प्रोड्यूसर अमित जानी ने सीमा और अंजू की लाइफ स्टोरी पर फिल्म बनाने का काम शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि जल्द ही सीमा हैदर पर फिल्म “कराची टू नोएडा” का थीम सॉन्ग भी लॉन्च किया जाएगा.

इस फिल्म से होगा सीमा का डेब्यू

पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि सीमा हैदर अपनी फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ में खुद लीड रोल निभाती दिखेंगी. पर सीमा और प्रोडक्शन हाउस की ओर से इसपर अबतक कुछ. भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है. हां, इतना जरूर है कि सीमा अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगी. राजस्थान उदयपुर में हुई दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर फिल्म बन रही है. फिल्म का नाम है ‘A Tailor Murder Story’. इस फिल्म में सीमा हैदर, RAW एजेंट का किरदार निभाती नजर आएंगी.