देखिए दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सीबीआई ने जर्मनी के एक नागरिक को कोकेन की स्मगलिंग के आरोप में पकड़ा है

नई दिल्ली: सीबीआई ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जर्मनी के एक नागरिक को कोकेन की स्मगलिंग करने के शक में पकड़ा है। इस बारे में सीबीआई को इंटरपोल की तरफ से इनपुट मिला था। मिले इनपुट पर काम करते हुए सीबीआई की एक टीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गई। जहां दोहा से टी-3 पर लैंड करने के बाद फ्लाइट से आरोपी विदेशी नागरिक को पकड़ लिया गया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरोपी दोहा से इंडिगो की फ्लाइट नंबर-6ई-1308 में सवार था।

आरोपी के पास से मिले 270 कैप्सूल

आरोपी विदेशी नागरिक का नाम अशोक कुमार बताया गया है। फिलहाल यह जर्मन का नागरिक है। सीबीआई ने इसकी और इसके सामान की तलाशी ली। इसके पास दो सॉफ्ट टॉय थे। उनकी जांच की गई तो उनमें कोकेन से भरे कैप्सूल भरे हुए थे। गिनती करने पर कैप्सूल की संख्या 270 मिली। इनका वजन किया गया तो यह छह किलो निकला। सीबीआई ने बताया कि इंटरपोल के इनपुट पर काम करते हुए अभी इस विदेशी यात्री को एयरपोर्ट से पकड़ा गया है। इसके पास जो 270 कैप्सूल में भरा हुआ है। वह कोकेन है। जिसकी कीमत करीब 30 करोड़ बताई जा रही है। इस मामले में तफ्तीश की जा रही है।

Leave a Reply