Toran Kumar reporter
छत्तीसगढ़: नारायणपुर-बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल के जवान इंद्रावती नदी पार करते हुए अपने मुख्यालय लौटे, जिसका वीडियो भी सामने आया है। मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए। 8 हथियार और अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए।
#WATCH | Chhattisgarh: Security forces personnel cross the Indravati River as they return to their headquarters after an encounter with Naxalites in the border area of Narayanpur-Bijapur-Dantewada.
— ANI (@ANI) May 24, 2024
8 Naxalites were killed in the encounter. 8 weapons and other arms and ammunition… pic.twitter.com/UXntEYhpOg
गुरुवार को जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सात नक्सलियों के मारे जाने के बाद शुक्रवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच फिर आमना-सामना हुआ था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ उस समय फिर शुरू हुई , जब जवान कल मारे गये नक्सलियों के शवों को लेकर लौट रहे थे। इस दौरान अचानक नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कारर्वाई में जवानों ने भी गोलियां चलाई जिससे एक और नक्सली ढेर हो गया। इस कार्रवाई के साथ ही 21 मई को शुरू किए गए इस अभियान में कुल आठ नक्सली मारे गए हैं।