SDM छोटूलाल शर्मा फ्यूल स्टेशन पर CNG भरवाने गए,देरी हुई तो पम्प कर्मी को पीट दिया,पम्प कर्मी ने भी ब्याज समेत उधारी लौटा दी..CCTV..video

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंगलवार रात एक सीएनजी पेट्रोल पंप पर एसडीएम और पंप कर्मचारी के बीच विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामला जसवंतपुरा स्थित पंप का है, जहां प्रतापगढ़ के वर्तमान और मांडल के पूर्व एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने पंप कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया। इसके जवाब में कर्मचारी ने भी एसडीएम पर हाथ उठा दिया। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

SDM ने खोया आपा, थप्पड़ जड़ा तो पलटवार भी, पूरी घटना का वीडियो वायरल

सूत्रों के अनुसार, एसडीएम छोटू लाल शर्मा पंप पर पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनका कर्मचारियों से विवाद हो गया। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंची और एसडीएम ने एक कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर मौजूद दूसरे कर्मचारी ने भी तुरंत पलटवार करते हुए एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच झगड़ा साफ देखा जा सकता है।

पुलिस ने तीन कर्मचारियों को ही गिरफ्तार किया, जांच जारी

घटना की सूचना मिलने पर रायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में पंप के तीन कर्मचारियों — दीपक माली, प्रभुलाल कुमावत और राजा शर्मा को हिरासत में लिया है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की जांच जारी है।

आरएएस छाेटूलाल का विवादों से पुराना नाता

जानकारी के मुताबिक, आरएएस अधिकारी छोटू लाल शर्मा का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई बार अनुशासनहीनता और विवादित बर्ताव को लेकर शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। इस घटना के बाद एक बार फिर एसडीएम शर्मा चर्चा के केंद्र में आ गए हैं।