छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सड़क पर झूलती तार में फंसकर स्कूटी सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मामले में बिजली विभाग के ऊपर एफआईआर दर्ज किया गया है.Video

अंबिकापुर में झूल रहे बिजली तार की चपेट में आकर स्कूटी से गिरकर गंभीर रूप से घायल युवक की 10 दिनों बाद मौत हो गई। घायल सवार का इलाज रायपुर के हॉस्पिटल में किया जा रहा था। मामले में बिजली कंपनी के खिलाफ पहले में ही केस दर्ज कर लिया गया था। मौत के बाद पृथक से धाराएं जोड़ी जाएंगी। घटना से जुड़ा सीसी कैमरे का फुटेज भी सामने आ गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, 2 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे बौरीपारा निवासी सुरेश सोनी अपनी स्कूटी में सवार होकर खरसिया नाका की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सदर रोड स्थित जयपुरी कुर्ती दुकान के सामने सड़क पर बिजली का टूटा हुआ तार लटक रहा था। तार से उलझकर सुरेश सोनी सड़क पर गिर गए। हादसे के बाद वे करीब एक घंटे तक अचेत अवस्था में सड़क पर पड़े रहे।

रायपुर में इलाज के दौरान मौत

स्थानीय लोगों और पुलिस की सहायता से घायल सुरेश सोनी को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया। उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर कर दिया गया था। सिर में गंभीर चोट आने के कारण रायपुर में उनकी हालत नहीं सुधरी और शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ FIR

इस मामले में सुरेश सोनी के भतीजे अभिषेक सोनी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध धारा 125 ए और 289 के तहत एफआईआर दर्ज किया था। सरगुजा एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि मामले में पहले से एफआईआर दर्ज है। जांच के बाद मामले में धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।