Saif Ali Khan Stabbing: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला हुआ है जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन पर हमले की खबर से फैंस चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। आईए जानते हैं कि आखिर चोर ने सैफ पर क्यों हमला किया…
मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ। कथिततौर पर एक्टर पर चाकू से कई वार हुए। बताया जा रहा है कि सैफ की सर्जरी हो रही है। सैफ की टीम ने भी इसकी पुष्टि की है।
घर में घुसा चोर और फिर…
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, सैफ अली खान अपने बांद्रा स्थित घर में सो रहे थे। देर रात अचानक घर में चोर घुस गया जिस पर सबसे पहले नौकरानी की नजर पड़ी। इसके बाद चोर वहां मौजूद नौकरानी से बहस करने लगा। बहसबाजी की आवाज सुनकर वहां सैफ पहुंचे और चोर को शांत कराने की कोशिश करने लगे। लेकिन वो एक्टर पर ही भड़क उठा। इसी के बाद गुस्से में उसने सैफ पर चाकू से 6 वार कर दिए। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
वहीं सैफ अली खान की टीम ने मामले पर कहा कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। वह फिलहाल अस्पताल में सर्जरी के लिए भर्ती हैं। हम मीडिया और प्रशंसकों से अनुरोध करते हैं कि वे धैर्य रखें। यह पुलिस का मामला है। हम आपको स्थिति के बारे में अपडेट करते रहेंगे।