Toran Kumar reporter…30./8/23/✍️
Rule Changes From September 1: सितंबर का महीना आने वाला है. इस महीने कई महत्वपूर्ण फाइनेंशियल नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. जो नियम बदलने जा रहे हैं उसे लेकर लोगों को अलर्ट और अपडेट रहने की जरूरत है. इस महीने से 2 हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. इसके अलावा आधार-पैन को लिंक करने को लेकर भी जरूरी अपडेट है. साथ ही एक्सिस बैंक मैग्नस क्रेडिट कार्ड वाले ग्राहकों को भी सचेत रहने की जरूरत है. इसके अलावा भी कई ऐसे अपडेट हैं, जिसे लेकर आपको अलर्ट रहने की जरूरत है.
1. चलन से बाहर हो जाएंगे 2,000 रुपये के नोट
सितंबर महीने में 2 हजार रुपये के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे. रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये के नोट को एक्सचेंज और जमा करने के लिए 4 महीने का समय दिया था, जिसकी मियाद 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रही है. अगर आपके पास भी 2 हजार रुपये का कोई नोट है तो उसे जल्द से जल्द बदल लें. केंद्रीय बैंक ने बीते मई महीने में ही 2,000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने की घोषणा की थी और इसे बैंकों में जमा करने के लिए चार महीने का समय दिया था.
2. Axis Bank Magnus Credit Card पर लगेगा चार्ज
Axis Bank क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए भी सितंबर महीने में बड़ा अपडेट है. एक्सिस बैंक 1 सितंबर 2023 से मैग्नस क्रेडिट कार्ड के लिए 12,500 रुपये का वार्षिक शुल्क लेना शुरू करेगा. उन ग्राहकों का शुल्क माफ हो जाएगा जिन्होंने पूरे साल में उस कार्ड से 25 लाख रुपये खर्च किये हों. Axis Bank ने अपने वेबसाइट पर जानकारी दी है कि 1 सितंबर से ‘मैग्नस क्रेडिट कार्ड’ पर मिलने वाले वार्षिक शुल्क छूट की सुविधा नहीं दी जाएगी.
3. आधार कार्ड कर लें अपडेट
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) 14 सितंबर, 2023 के बाद मुफ्त आधार कार्ड अपडेट करना बंद कर देगा. इसका मतलब जो लोग इस तिथि के बाद अपना आधार अपडेट करेंगे, उन्हें 50 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा. UIDAI ने कहा कि मुफ्त आधार कार्ड अपडेट बंद करने का फैसला सेवा प्रदान करने की लागत वसूलने के लिए लिया गया है. UIDAI ने कहा कि शुल्क आधार कार्यक्रम की स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करेगा. UIDAI ने आधार यूजर्स से आग्रह किया है कि 10 साल पुराने आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करें.
4. पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link)
पैन और आधार कार्ड लिंक करने को लेकर भी बड़ा अपडेट है. अगर कोई नागरिक इस महीने के आखिर तक पैन-आधार को लिंक (Pan-Aadhaar link) नहीं करता है तो 1 अक्टूबर 2023 को उसका पैन कार्ड (Pan Card) निष्क्रय हो जाएगा. अगर आपका PAN-Aadhaar से लिंक नहीं है तो इसका असर आपके डीमैट अकाउंट (Demat Account) पर भी पड़ेगा.
5. अमृत महोत्सव एफडी (IDBI Bank)
IDBI Bank ने एक विशेष FD योजना शुरू की है. IDBI की इस FD का नाम अमृत महोत्सव एफडी योजना है. 375 दिनों की इस FD स्कीम में आम नागरिक को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी ब्याज मिलता है. वहीं, 444 दिनों की FD के तहत आम नागरिक को 7.15 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यह योजना भी 30 सितंबर को खत्म हो रहा है.
6. SBI WeCare योजना 30 सितंबर को हो रहा खत्म
SBI WeCare योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा दी जाने वाली एक विशेष सावधि जमा (FD) योजना है. इसके तहत, वरिष्ठ नागरिक 5 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 7.50% की ब्याज दर पास सकते हैं. यह योजना 30 सितंबर 2023 तक उपलब्ध है.
7. डीमैट खाता नामांकन की भी आखिरी तारीख
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट अकाउंटहोल्डर्स के लिए नामांकन करने या फिर नामांकन से बाहर जाने की समयसीमा बढ़ा दी है. अब इसकी समयसीमा 30 सितंबर 2023 है.