Toran Kumar reporter

राजधानी रायपुर में पार्किंग को लेकर अवंती विहार में देर रात जमकर बवाल हो गया। चार युवकों ने मिलकर एक युवक का सिर फोड़ दिया। इसके बाद उसके जख्म पर लाल मिर्च पाउडर भी डाल दिया। फिर पीड़ित पक्ष की ओर से 40-50 लोग पहुंचे और सुबह चार बजे तक बवाल होता रहा। यह पूरा मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पार्किंग को लेकर बवाल हुआ। जिसके बाद चार युवकों ने एक युवक का सिर फोड़ दिया और बड़ी ही बेरहमी से उसके जख्म पर लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। घटना के बाद पीड़ित पक्ष से 40-50 लोग घटनास्थल पर पहुंचे। भीड़ से बचने के लिए आरोपी अपने घर में छुप गए। घर के बाहर लाठी-डंडे लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा होता रहा। सुबह 4 बजे विधानसभा थाना के सीएसपी और कई थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया।