भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल से एक दिन पहले फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है. कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट हैं और गुरुवार को होने वाले नॉकआउट मुकाबले के दौरान टीम के साथ मौजूद रहेंगे. हिटमैन प्रैक्टिस सेशन के दौरान कलाई में गेंद लगने से चोटिल हो गए थे. जिसके चलते कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस अहम मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. रोहित शर्मा आज एडिलेड में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए.
मंगलवार को नेट सेशन के दौरान थ्रो डाउन के माध्यम से रोहित शर्मा बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. यह वैकल्पिक सेशन था. रोहित ने इसका हिस्सा बनने का निर्णय लिया थ. इस दौरान गेंद उनकी कलाई पर जा लगी. दर्द से कराह रहे हिटमैन को तुंरत मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया. रोहित ने एक बार फिर बल्ला थामने का प्रयास किया था लेकिन केवल एक गेंद खेलकर वो आगे इसे जारी नहीं रख पाए. इसके बाद रोहित मेंटल एंड कंडीशनिंग कोच पैडी अपटन के साथ समय बिताते दिखे.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं. उन्होंने इस दौरान केवल एक अर्धशतक जड़ा है. यही वजह है कि वो अतिरिक्त नेट सेशन का हिस्सा बनकर अपनी खोई हुई फॉर्म वापस पाने का प्रयास कर रहे हैं. दिन का अंत होने से पहले रोहित फिर प्रैक्टिस के लिए लौटे और एहतियात बरतते हुए हल्के शॉट खेलते नजर आए. भारत को अपना सेमीफाइनल मैच 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है.