नई दिल्ली :दिल्ली के मोती नगर इलाके में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार थार ने सड़क किनारे बाइक पर बैठे एक शख्स को जोरदार टक्कर मार दी , जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद से ही गाड़ी चालक फरार है उसकी तलाश की जा रही है. पिछले एक हफ्ते में थार गाड़ी से एक्सीडेंट का यह दूसरा मामला है.
पुलिस के मुताबिक मोती नगर इलाके के झूलेलाल मंदिर के सामने करमपुरा बस टर्मिनल के पास तेज रफ्तार से आ रही महिंद्रा थार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. बाइक सवार का नाम बेचू लाल (40 वर्ष, प्रेम नगर निवासी) बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया. प्रारंभिक जांच के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ.
थार गाड़ी का चालक मौके से फरारःटक्कर मारने वाला थार चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, हालांकि पुलिस के मुताबिक थार गाड़ी चालक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम अमरिंदर सिंह सोढ़ी बताया जा रहा है. वह सुदर्शन पार्क का रहने वाला है.
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की तलाशःपुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीद की मदद से थार चालक की तलाश कर रही है. हादसे के वक्त वह खुद गाड़ी चला रहा था. फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.