Toran Kumar reporter

रायपुर : प्रार्थी छद्दू लाल यादव ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 21.03.25 को प्रातः मार्निंग वॉक पर निकला था, कि राजेन्द्र नगर क्षेत्र के प्रियदर्शनी नगर स्थित रिहजडम कालोनी के पास पहुंचा था तभी एक मोटर सायकल में सवार 03 व्यक्ति तथा एक एक्टिवा में सवार 03 व्यक्ति कुल 06 व्यक्ति आकर प्रार्थी को चाकू दिखाकर डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुये उसके मोबाईल फोन को लूट कर फरार हो गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमंाक 55/25 धारा 311 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
लूट के प्रकरण को पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थियों सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये गये वाहन के संबंध में जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी तेलीबांधा रायपुर निवासी राहुल गौन्द्रे जो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राहुल गौन्द्रे को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने अन्य 05 साथियों के साथ मिलकर लूट की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर प्रकरण में संलिप्त आरोपी मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे एवं मोहम्मद ताहिर खान को पकड़ा गया।
प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा लूट की उक्त घटना को अंजाम देने के साथ ही आज दिनांक 21.03.2025 को ही मार्निंग वॉक में निकले थाना कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर चौक तथा तेलीबांधा क्षेत्र के व्ही.आई.पी. रोड फुण्हर चौक पास 02 अलग – अलग व्यक्तियों को भी चाकू दिखाकर डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देते हुये उनसे अंगूठी, नगदी रकम एवं 01 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया।
जिस पर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 6,490/- रूपये, 01 नग सोने की अंगूठी, 02 नग मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोटर सायकल, 01 नग एक्टिवा वाहन, 03 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग चाकू बरामद कर कार्यवाही की जा रहीं है
प्रकरण में संलिप्त 01 आरोपी फरार है जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।सभी 06 आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली एवं थाना तेलीबांधा में भी पृथक से लूट का अपराध पंजीबद्ध किया जा रहा है।आरोपी राहुल गौन्द्रे पूर्व में थाना तेलीबांधा से आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
01. राहुल गौन्द्रे पिता धर्मेंद्र गोंद्रे उम्र 20 साल निवासी मस्जिद गली शीतला माता मंदिर के पास काशी राम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
02. मोहम्मद ताज खान पिता मोहम्मद हारून खान उम्र 18 साल निवासी नूरिया गरीब नवाज मस्जिद के सामने काशी राम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
03. रॉकी टाण्डी पिता शशिकांत टाण्डी उम्र 20 साल निवासी गली न 07, मनीष किराना स्टोर के सामने सीमा नगर उड़िया बस्ती रायपुर।
04. राजा कन्नौजे पिता राकेश कन्नौजे उम्र 20 साल निवासी लकड़ी टाल के पास टंडन चौक काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
05. मोहम्मद ताहिर खान पिता मोहम्मद रफीकउद्दीन उम्र 18 साल निवासी राजेश बैग कारखाना के पास काशी राम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।