हमारा कोहिनूर वापस करो’, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस में कूदीं रवीना टंडन, पोस्ट किया Video

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ सेकंड (Queen Elizabeth Second) के निधन का शोक पूरी दुनिया मना रही है. इस बीच सोशल मीडिया एक बार फिर कोहिनूर हीरा ट्रेंड होने लगा है. भारतीय सोशल मीडिया अब डिमांड कर रहे हैं कि एलिजाबेथ (Elizabeth-2) सेकंड के निधन के बाद अब भारत को उसका कोहिनूर हीरा वापस किया जाना चाहिए. इंटरनेट पर इसे लेकर अब बहस शुरू हो गई है, जिस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपना रिएक्शन दिया है. रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने कॉमेडियन और राजनीतिक कमेंटेटर जॉन ओलिवर (John Oliver) के कोहिनूर हीरे पर एक मजाकिया वीडियो को शेयर किया है. जो अब वायरल हो रहा है.

इससे पहले 2015 में जॉन ओलिवर के शो ‘लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यूके यात्रा पर एक एपिसोड दिखाया गया था. रवीना टंडन ने उसी एपिसोड का एक क्लिप शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जॉन कहते हैं, ‘भारतीय डिमांड कर रहे हैं कि कोहिनूर हिरा उन्हें वापस किया जाना चाहिए, कोहिनूर भारत से लाया गया था, जो अब महारानी के ताज की सोभा बढ़ा रहा है.’ रॉयल ट्रस्ट कलेक्शन के अनुसार दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने 1953 में अपने राज्याभिषेक के दौरान इसे पहना था.

वीडियो में अंग्रेजों और अपने पूर्व उपनिवेशों से कलाकृतियों को ‘चोरी’ करने की उनकी आदत पर कटाक्ष करते हुए जॉन ओलिवर आगे कहते हैं कि सिर्फ कोहिनूर हीरा ही नहीं बल्कि दुनियाभर की कई ऐतिहासिक चीजे ब्रिटेन दुनियाभर से लेकर आया है. अगर वो सभी चीजें वापस करने लगे तो मशहूर ब्रिटिश संग्रहालय खाली हो जाएगा, जो ‘क्राइम’ का गवाह है. जॉन ओलिवर की इन बातों से रवीना की भी हंसी छूट पड़ी और वीडियो शेयर करने से खुद को रोक नहीं सकीं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, जबरदस्त! उनकी पंचलाइन. पूरे ब्रिटिश संग्रहालय को सक्रिय अपराध स्थल घोषित कर देना चाहिए

Leave a Reply