Toran Kumar reporter…5.7.2023/✍️
रिटायर होने के बाद लोग शांति और सुकून की जिंदगी जीना पसंद करते हैं. लेकिन हरियाणा के एक ताऊ धमाल मचा हुए हैं. रिटायर होते ही वह ऐश की जिंदगी जीने निकल गए. बच्चों को रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों में से फूटी कौडी भी नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर इसका ऐलान किया था, जिसे देखकर लोग चौंक गए थे. अब उन्होंने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड से लोगों को मिलाना चाहते हैं. लेकिन जैसे ही बेडरूम का दरवाजा खोलते हैं, चिल्ला उठते हैं.
लेकिन क्यों?
हरियाणा के रहने वाले धर्मवीर इंस्टाग्राम पर लगातार अपने वीडियो शेयर कर रहे हैं. इसमें वह रिटायरमेंट के बाद की अपनी लाइफ को एंज्वॉय करते नजर आ रहे हैं. हर बार उनका अंदाज अलग ही होता है. आप देखकर यकीन ही नहीं करेंगे कि वह रिटायर हुए हैं. बिल्कुल यंग लडकों की तरह जिंदगी जीते दिखते हैं. कभी वह जिम में नजर आते हैं तो कभी होटल में. लेकिन हर जगह वह अपने बेटों को धमकाते हुए नजर आते हैं. कहते फिर रहे कि रिटायमेंट के बाद मिले पैसों में फूटी कौड़ी नहीं दूंगा. ऐश करूंगा, जिंदगी एंज्वॉय करूंगा. तुम लोग खुद कमाओ. मुझसे तो बिल्कुल उम्मीद मत रखना
क्या दिख रहा वीडियो में
इस बार उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर लोग दंग हैं. धर्मवीर को एक रशियन गर्लफ्रेंड मिल गई है. दोनों एक होटल रूम में ठहरे हुए हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह लोगों को अपनी गर्लफ्रेंड से मिलाने ले जा रहे हैं, लेकिन बेडरूम खोलते ही वह चिल्ला उठते हैं. क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड किसी और से बात कर रही है. इसके बाद उनका पारा चढ़ जाता है. चिल्लाकर पूछने लगते हैं कि किससे बात कर रही थी. गर्लफ्रेंड रोने लगती है. वह फिर पूछते हैं किससे बात कर रही थी. फिर वह मनाते नजर आते हैं
स्विमिंग पूल में मस्ती करते आए नजर
धर्मवीर का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं जहां उनके साथ एक रशियन लड़की भी नहाती दिख रही है. यह वीडियो भी इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान भी धर्मवीर बूढ़े लोगों को नसीहत देते नजर आ रहे हैं कि रिटायरमेंट के बाद अपने बेटों को पैसे कभी न दें. जिंदगी भर मेहनत करके कमाया है, उसे खुद पर लुटाएं. खूब एंज्वॉय करें. बच्चे तो जवान हैं खुद कमा लेंगे. मगर आपकी लाइफ कहां रह जाएगी. धर्मवीर के इंस्टाग्राम पर 40 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं. हो सकता है कि उन्होंने यह वीडियो इंटरटेनमेंट के उद्देश्य से बनाया हो, लेकिन लोग उनकी जमकर तारीफ करते हैं.