इंदौर के एक योग केंद्र में एक रिटायर्ड फौजी की कथित तौर पर हार्ट अटैक से मौत हो गई. 31 मई को रिटायर्ड फौजी बलविंदर सिंह ‘मां तूझे सलाम’ गाने पर प्रस्तुति दे रहे थे. उसी वक्त उनकी हालत बिगड़ी और वो स्टेज पर गिर गए. उनके हाथ में तिरंगा था. लोगों को लगा कि वो प्रस्तुति दे रहे हैं. इसलिए वो तालियां बजाते रहे. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
रिपोर्ट के मुताबिक़ घटना इंदौर के गुमास्ता नगर की है. इसके वीडियो में देखा जा सकता है कि बलविंदर स्टेज पर हाथ में तिरंगा लिए डांस कर रहे थे. डांस करते करते वो अचानक नीचे गिर गए. एक व्यक्ति ने उनके पास आकर हाथ से तिरंगा लिया और लहराने लगा. सभी लोग तालियां बजा रहे थे. गाना खत्म होने के बाद वही व्यक्ति बलविंदर के पास आया. उसने कुछ सेकेंड इंतजार किया, लेकिन बलविंदर ने कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया.
STORY | MP: 73-year-old man suffers heart attack while dancing at yoga camp, dies
— Press Trust of India (@PTI_News) May 31, 2024
READ: https://t.co/fco1IyyBMw
VIDEO: pic.twitter.com/G7GXZ9Iz2Y
रिपोर्ट के मुताबिक़ बाद में वहां मौजूद लोगों ने बलविंदर को CPR दिया. इसके बाद बलविंदर कुछ देर के लिए उठ कर बैठ गए. लोगों से पूछने लगे कि उन्हें क्या हुआ था. बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां ECG हुआ. चेकअप करने के कुछ देर बाद डॉक्टर ने रिटायर्ड फौजी को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है.
फौजी के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. बलविंदर सिंह छाबड़ा ने अंगदान का फॉर्म भर रखा था. इसकी जानकारी उनका मोबाइल चेक करने पर मिली. इसके बाद मुस्कान ग्रुप के जरिए उनकी आंखें और त्वचा दान की गईं.
2008 में हुई थी बायपास सर्जरी
रिपोर्ट के मुताब़िक बलविंदर की 2008 में हार्ट सर्जरी हुई थी. बलविंदर 31 मई को पहली बार योग शिविर में गए थे. वे मुख्य रूप से लाफ्टर योग और वेट लॉस का योग कराने गए थे. सुबह 6 बजे उनकी प्रस्तुति थी. उन्होंने कहा कि वो प्रस्तुति की शुरुआत डांस से करेंगे. लेकिन प्रस्तुति के दो मिनट के अंदर ही वह गिर गए.