दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राव IAS एकेडमी मेंबारिश के बाद कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरा पानी, जिसमें डूबने से 3 छात्राओं की मौत हुई, कई लापता हैं.

दिल्ली में हुई बारिश के बाद पानी भरने से एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली के राजेंद्र नगर में एग्जाम की तैयारी कराने वाले एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसमें डूबकर 3 स्टूडेंट्स की मौत हो गई, मौके पर फोरेंसिक टीमें जांच के लिए दिल्ली के कोचिंग सेंटर पर पहुंची है।

घटना की जानकारी मिलते ही फायर और एनडीआरएफ की टीमें बचाव के लिए पहुंचीं, लेकिन तब तक 3 स्टूडेंट्स अपनी जान गवां चुके थे वहीं एक स्टूडेंट के लापता होने की खबर भी है। वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को इस घटना की जांच शुरू करने और 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

उचित जांच कर सच्चाई का पता लगेगा- डीसीपी
ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए इस हादसे पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा, ‘हमने आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं… फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हमें उचित जांच करनी चाहिए… हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।’

बेसमेंट में भरे पानी में स्टूडेंट्स ने तोड़ा दम
दिल्ली में ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS अकादमी में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली में हुई भारी बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से कई स्टूडेंट्स डूब गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 3 हो गई है। बेसमेंट से तीसरे स्टूडेंट का शव बरामद कर लिया गया। हादसे के बाद गुस्साए छात्र कोचिंग सेंटर के बाहर आ गए और जमकर नारेबाजी की। छात्रों ने बड़ी संख्या में सड़कर पर आकर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली प्रशासन शर्म करो के नारे लगाए।

Leave a Reply