छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में स्थित मां बमलेश्वरी मंदिर के पहाड़ों के ऊपर से कूदकर एक युवक ने अपनी जान दे दी. युवक अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ मां बमलेश्वरी के दर्शन करने गया था. उसी दरमियान पहाड़ों पर बने व्यू प्वाइंट पर बैठकर दोनों ने कुछ देर बात की. उसके बाद युवक ने पहाड़ से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
पहाड़ के व्यू पॉइंट से युवक ने लगाई छलांग
जानकारी के मुताबिक दुर्ग हरिनगर निवासी 23 वर्षीय संतोष राव अपने दो दोस्तों और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ रात में डोंगरगढ़ गया हुआ था. सुबह मंदिर में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के बाद दोनों पहाड़ के व्यू प्वाइंट के पास गए. उस वक्त प्रेमी का दोस्त पानी लाने गया था. इसी बीच संतोष ने अचानक पहाड़ी से छलांग लगा दी. संतोष को पहाड़ी से छलांग लगाकर देख प्रेमिका ने भी पहाड़ से कूदने की कोशिश की, लेकिन उसी वक्त प्रेमी का दोस्त वहां पहुंच गया और लड़की का हाथ पकड़ कर खींच लिया और वह बच गई.
युवक द्वारा पहाड़ से छलांग लगाए जाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. आनन-फानन लोगों ने मृतक संतोष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक पेशे से आयुर्वेद का वैद्य था. डोंगरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है. इधर मृतक के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सुरेंद्र स्वर्णकार ने बताया कि मृतक अपनी पूर्व प्रेमिका और दो दोस्तों के साथ मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने डोंगरगढ़ आये थे. पहाड़ के व्यू प्वाइंट से युवक ने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम संतोष राव है, जो दुर्ग का रहने वाला है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. पुलिस मृतक के दोस्त और पूर्व प्रेमिका से भी बयान लेगी. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी.