राजस्थान के कोटा जिले में चूहे अस्पताल में इलाज करा रही महिला की पलकें कुतर गए. महिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थी. महिला के पति बताया कि उसकी पत्नी को लकवा हो रखा है. कोटा रेलवे कॉलोनी के रहने वाले देवेंद्र सिंह भाटी ने कहा कि उनकी पत्नी की पलकें चूहें कुतर गए. उन्होंने दावा किया कि इस बात को महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने भी माना. बता दें कि महिला का पिछले डेढ़ महीने से कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए डॉक्टरों की तीन सदस्यीय समिति बनाई है. घटना के बाद एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक नवीन सक्सेना ने कोटा के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट को प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी. इस रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि रूपवती की पलक को तड़के करीब 3 बजे चूहों ने नोंच दिया. जैसा कि उनके पति ने दावा किया है. डॉ सक्सेना ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि हालांकि उनकी आंख पर कोई चोट नहीं आई है.
Roopvati Bai is a 55-year-old patient who is admitted to the stroke unit for the past 45 days. She is suffering from Guillain-Barré syndrome. Last night a rat bit her in her right eye. We will probe the incident: Dr. Samir Tondon, Deputy Superintendant, MBS Hospital, Kota pic.twitter.com/Y7AEq5FciS
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 17, 2022
वहीं, इस मामले में अस्पताल के डिप्टी सुप्रींटेंडेंट डॉ. समीर टंडन ने कहा कि वे इस मामले की जांच करेंगे. उन्होंने दावा किया कि वह हर महीने नियमित रूप से पेस्टीसाइट कंट्रोल करवाते हैं. आगे कहा कि अगर ऐसा हुआ है तो यह स्टाफ कि जिम्मेदारी है. टंडन ने बताया कि महिला पिछले डेढ महीने से अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल है. बीती रात को महिला की दाई आंख पर चूहों ने काट लिया. हालांकि, वे मामले की जांच करेंगे.