Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)
करौली: राजस्थान के करौली शहर में बीती रात चोरों ने धमाचौकड़ी की है. करीब आधा दर्जन दुकानों के शटर उखाड़ कर नकदी अन्य सामान चोर ले गए. घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश है और नाराजगी जता रहे है. सदर बाजार में मोहनलाल, ट्रक यूनियन पर ओम प्रकाश,गुलाब बाग में अशोक गुप्ता, बजाज क्षेत्र में सुरेंद्र की दुकान पर चोरी की वारदात हुई.
मोहनलाल की दुकान से 4 लाख की नकदी और 50 हजार के नोटों की माला की चोरी हुई. ओमप्रकाश की दुकान से 30 हजार की नकदी और 50 हजार के नोटों की माला,काजू किशमिश चोर ले गए. अशोक गुप्ता की दुकान से काजू, किशमिश, सिगरेट, गुटखा, साबुन के कार्टनों को चोर ले गए. धनतेरस के चलते देर रात तक दुकानें खुली थी,पुलिस की भी गश्त हो रही थी!