Rajasthan Jaipur News: जयपुर में गणपति प्लाजा में आईटी की टीम ने लॉकर काटा, 1.37 करोड़ निकाले, पूरी कार्रवाई की कराई वीडियोग्राफी

Neeraj Singh Rajpurohit (Correspondent Jaipur)

जयपुर: जयपुर के गणपति प्लाजा में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है। विभाग अक्टुबर महीने से लॉकर मालिकों की तलाश कर रहे थे। जब जानकारी हाथ नहीं लगी तो टीम कटर लेके गणपति प्लाजा पहुँची और दो लॉकर को काट कर 1.37 करोड़ नगद बरामद किए। टीम का दावा है कि गणपति प्लाजा में 300 से अधिक ऐसे लॉकर है जिन्हें जाँचा नहीं गया है। टीम ने आगे कहा कि ज़रूरत पड़ी तो भविष्य में सभी लॉकर्स को काटा जाएगा। विभाग ने पूरी कार्यवाही की बक़ायदा वीडियोग्राफ़ी भी करवायी है।

500-500 के नोटों की निकली गड्डियाँ:
टीम ने जब इन दोनों लॉकर्स को कटर से काटा तो उसमें से बड़ी मात्रा में 500 के नोटों की गड्डियां निकली। मशीन के ज़रिये जब नोटों की गिनती की गई तो रक़म 1.37 करोड़ निकली। लॉकर्स किसके हैं अब इस बारे में टीम लॉकर एजेंसी के मालिक से भी पूछताछ करेगी।

कई गुमनाम लॉकर मौजूद:
आयकर टीम का कहना है कि यहाँ काफ़ी सारे लॉकर्स ऐसे हैं जिनकी जानकारी लॉकर्स एजेंसी को तक नहीं है और ना ही एजेंसी जाँच में सहयोग कर रही है। बस इसी वजह से टीम ने लॉकर काट कर पैसे निकालने का निर्णय किया। साथ ही लॉकर्स काटने से ले कर गिनती होते तक सारी चीजों की वीडियोग्राफ़ी कराई है।

मिला था 4 किलो से ज़्यादा सोना:
जानकारी के लिए बता दें कि 29 अक्टूबर को साढ़े चार किलो सोना बरामद हुआ था । सोने को रूई की चादर में लपेट कर रखा गया था। जिसकी क़ीमत ढाई करोड़ रुपए आंकी गई थी। उक्त लॉकर भी किसके नाम था विभाग ने फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं किया है। इस कार्यवाही के बाद से ही गणपति प्लाजा के तमाम गुमनाम लॉकर्स आयकर विभाग के निशाने पर आ गये थे।

Leave a Reply