Rajasthan Horrific Murder: उदयपुर में टेलर की हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत ने की शांति बनाए रखने की अपील

राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एक शख्स की नृशंस तरीके से हत्या (Murder in Udaipur) कर दी गई. हत्या के बाद इस इलाके सहित प्रदेशभर में भारी तनाव है. फिलहाल, प्रशासन ने एहतियातन प्रदेशभर में 24 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने के साथ-साथ धारा 144 लागू कर दी है. वहीं, उदयपुर के कुछ इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने इस मामले से जुड़े दोनों हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेशभर में कन्हैया के मर्डर के बाद गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री 

उदयपुर में दोपहर को कन्हैया टेलर की दुकान पर आए  हमलावरों ने उस पर ऐसा वार किया कि गर्दन धड़ से अलग (Beheaded in Shop) हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की पहचान कन्हैया लाल तेली (Kanhaiya Lal Teli) के रूप में हुई है. कन्हैया लाल यहां शहर के धानमंडी इलाके में टेलरिंग शॉप (Tailoring Shop) चलाता था. बताया जा रहा है कि यहां करीब 6-7 लोग काम करते हैं. हालांकि, हमलावरों ने केवल कन्हैया लाल पर ही हमला किया. गर्दन अलग हो जाने से कन्हैया लाल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस हमले में कन्हैया का एक साथी गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल, इस नृशंस हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई और बाजार में दहशत का माहौल है.

इसीलिए हुई हत्या !

सूत्रों की मानें तो कन्हैया लाल पिछले कई दिनों से समुदाय विशेष के लोगों को निशाना बनाकर सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहा था. जिसके बाद से समुदाय विशेष में कन्हैया के प्रति गहरी नाराजगी हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर इस दौरान कुछ दिन तक कन्हैया लाल की दुकान भी बंद रही. वहीं, कन्हैया को लगा कि अब हालात सामान्य हैं और उसने फिर से दुकान पर जाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आज वह हमलावरों का शिकार हो गया. ये भी जानकारी मिली है कि कन्हैया लाल तेली ने हाल ही सोशल मीडिया पर नबी के खिलाफ टिप्पणी के लिए भाजपा से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट (Social Media Post in Support of Nupur Sharma) भी लिखी थी. जिसके बाद से वह निशाने पर आ गया था.

स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात

वहीं, उदयपुर में दिनदहाड़े हुए हत्या के बाद से स्थिति तनावपूर्ण है. वहीं, बदला लेने के लिए हत्या किए जाने की बात सामने आते देख पुलिस भी सतर्क हो गई है. फिलहाल, इलाक में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. हत्या के बाद इलाके में लोगों में भारी रोष है. जिसके बाद लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, फिलहाल, तनाव के चलते बाजार बंद हो गया है.

उदयपुर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एक जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया है और घटना की गहन रूप से जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ आरोपियों की पहचान हो गई है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि हत्या का दावा कर वीडियो बनाने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

हत्या की जिम्मेदारी लेने वालों का वीडियो वायरल

वहीं, उदयपुर में हुई इस हत्या के बारे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दो लोगों को इस हत्या के बारे में बात करते सुना जा सकता है. जो कि इसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. समुदाय विशेष के ये लोग इस वीडियो में धमकी भी देते नजर आ रहे हैं कि अगर उनके समुदाय को लेकर कोई टिप्पणी हुई तो वे इसी तरह का ‘हश्र’ करेंगे. वीडियो में युवकों के हाथ में खंजर भी दिखाई दे रहे हैं

मुख्यमंत्री की अपील- शांति बनाएं, वीडियो न फैलाएं

वहीं, संवेदनशील मामला होने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस पर तुरंत संज्ञान ले लिया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं. इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.’ मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में वीडियो को शेयर न करने की अपील की. उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा.’

भाजपा बोली- यह सुनियोजित योजना

वहीं, उदयपुर में हुए इस दिनदहाड़े मर्डर को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस हत्या को लेकर मुख्यमंत्री से बात की. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही उदयपुर भी जाएंगे. कटारिया ने कहा कि इस हत्या की सही तरीके से जांच होगी तो इसके पीछे किसी सुनियोजित योजना का खुलासा होगा. कटारिया ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए और साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के व्यक्ति को नौकरी देने की भी मांग की.

Leave a Reply