Neeraj Singh (Correspondent)
जयपुर: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. जिनको लेकर लगातार रूझान सामने आ रहे हैं. वहीं इसी बीच झुंझुनूं में भाजपा ने अपनी जीत का परचम फहरा दिया है. झुंझुनू से भाजपा के राजेंद्र भांबू ने भारी मतों से जीत हासिल कर ली है.
बता दें कि 20वें राउंड के तक भाजपा राजेंद्र भांबू 39616 वोटों से आगे रहे. भाजपा के राजेंद्र भांबू को 81719 वोट मिले. वहीं कांग्रेस के अमित ओला को 42103 मत मिले और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा को 36011 मत मिले.