Neeraj Singh (Correspondent)
जयपुर: चौरासी उपचुनाव से बाप के प्रत्याशी अनिल कटारा जीत गए है. इससे पहले चौरासी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना हुई. 15वें राउंड का परिणाम सामने आया है. BAP के अनिल कटारा 10932 मतों से आगे चल रहे. BAP के अनिल कटारा को 68486 मत मिले.भाजपा के कारीलाल को 57554 और कांग्रेस के महेश रोत को 14844 मत मिले.
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होती नजर आ रही है. सुबह से शुरू हुई मतगणना के लगातार रूझान सामने आ रहे हैं. आज 7 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के रिजल्ट घोषित हो जाएंगे. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हुई. इसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना हो रही है.
जिसमें त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पालना हो रही है. 7 मतगणना केन्द्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में EVM के मतों की गणना होगी.बता दें कि राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 को संपन्न हुए थे. इस चुनाव में जिन 7 सीटों पर मतदान हुए उसमें दौसा, झुंझुनूं, देवली-उनियारा, खींवसार, चौरासी, सलूंबर और अलवर की रामगढ़ सीट है.