रायपुर :छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW ने सोमवार को विशेष अदालत में चालान पेश किया। इसमें 29 अधिकारियों के खिलाफ चालान है, जो शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हैं। जिन अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश हुआ है, उनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इस समय सभी आबकारी विभाग में पदस्थ है। इन अफसरों पर आरोप है कि पिछली सरकार में हुए शराब घोटाले में नेताओं के इशारे पर गड़बड़ियां करते रहे। 3100 पन्नों का चालान जांच एजेंसी के अधिकारी ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत में 29 बंडलों को लेकर पहुंचे। जिसमें हर एक अधिकारी ने किस तरीके से नेताओं के इशारे पर शराब घोटाले में गड़बड़ी में अपना रोल अदा किया।
EOW के वकील मिथिलेश वर्मा ने बताया कि, 29 अधिकारी कर्मचारी जो आबकारी विभाग में कार्यरत हैं, उनके खिलाफ चालान पेश किया गया है। अब सभी को नोटिस भेजी जाएगी। अधिकारी गलत तरीके से शराब बेचकर सिंडिकेट के अकाउंट को फायदा पहुंचाते थे। पूरा मामला अभी जांच में है, ट्रायल चलेगा जिसमें और भी खुलासे होंगे। जिन अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश हुआ है, वो एक भी अधिकारी अदालत में पेश नहीं हुए।