रायपुर ग्रामीण –एंटी क्राईम एण्ड सायबर युनिट रायपुर एवं थाना खरोरा पुलिस द्वारा अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब के साथ आरोपियों के साथ किया गया गिरफ्तार*
● आरोपियों के संयुक्त कब्जे से कुल 1008 पौवा शराब किया गया जप्त
● आरोपियों द्वारा अवैध रूप से शराब को बिक्री हेतू किया गया था डम्प
● आरोपी अजय धीवर के कब्जे से अवैध शराब संग्रहण में इस्तेमाल स्कूटी क्र.CG 04 HQ 2794 को किया गया जप्त
● थाना खरोरा जिला-रायपुर
● अप.क्र.56/26 धारा- 34(2)आबकारी एक्ट
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता:-
01.हालेश्वर कुमार साहू पिता मोहित कुमार साहू उम्र 28 साल पता ग्राम सारागांव वार्ड क्रमांक 08 पुराना गौरा चौक थाना खरोरा जिला रायपुर
02.चन्द्रशेखर साहू पिता धनेश कुमार साहू उम्र 21 साल पता ग्राम सारागांव भाठापारा वार्ड क्रमांक 02 थाना खरोरा जिला रायपुर
03.अजय धीवर पिता शीतल धीवर उम्र 21 साल साकिन खरोरा वार्ड क्रमांक 10 थाना खरोरा जिला रायपुर
जप्त मशरूका:- कुल 1008 पौवा जुमला मात्रा 181 लीटर 440 मि.ली. शराब जुमला रकम 1,11,360 रूपये एवं शराब बिक्री रकम 19,100/- कुल जुमला-1,30,460/-₹ एवं स्कूटी क्र.CG 04 HQ 2794

