Toran Kumar reporter.13.5.2023/✍️
। रायपुर राजधानी के टिकरापारा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े भाजपा पार्षद के बकरा गोदाम में घुसकर बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा पार्षद चंद्रपाल धनगर, उसके भतीजे की बल्ली से जमकर पिटाई कर दी। जात-जाते मारपीट करने वाले 2 बकरे लूटकर ले गए। इस मामले को लेकर जमकर बवाल हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं समेत आक्रोशितों ने टिकरापारा थाने का घेराव कर दिया। मामले में पुलिस ने संतोषी नगर निवासी रेहान उल्ला खान, जावेद खान, मठपुरैना निवासी दीपक नेताम, मुकेश नेताम, शबाना देवार, रितू चौहान, प्रीति साहू उर्फ मोना को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 323, 394, 452 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि टिकरापारा थाना में वार्ड क्रमांक 63 के भाजपा पार्षद चन्द्रपाल धनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वह हरदेवलाला मंदिर टिकरापारा रायपुर का निवासी है तथा बकरा का व्यवसाय करते हैं। भाजपा पार्षद का बकरा गोदाम बम्लेश्वरी चौक मठपुरैना में है और दुकान टिकरापारा रायपुर में है। शुक्रवार 12 मई की सुबह 7 बजे पार्षद धनगर का भतीजा नरसिंह बकरा गोदाम की देख-रेख करने गया था। इसी दौरान देवार पारा के कुछ लड़के हमारा बकरा लाए हो कहकर पार्षद धनगर के भतीजे के साथ गाली- गलौज कर रहे थे।
उधर, भाजपा पार्षद दल ने घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए पार्षद के ऊपर हमले में शामिल सभी आरोपियों को 48 घण्टे के अंदर गिरफ्तार करने की माँग पुलिस अधीक्षक से की है। पार्षद पर कातिलाना हमले की कोशिश : भाजपा
पार्षद दल आरोप लगाया है कि गोदाम पर रिंग रोड किनारे अवैध रूप से रह रहे देवार डेरा के 40-50 युवकों, पुरुषों, महिलाओं ने मिलकर कातिलाना हमला किया। पार्षद चन्द्रपाल धनगर ने अपनी जान बचाने के लिए कमरे में दरवाजा बंद कर बचने का प्रयास किया, तब भी हमलावर भीड़ ने रॉड, सब्बल से दरवाजा, खिड़की तोड़ कर पार्षद से मारपीट करते रहे। पार्षद दल में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, उपनेता मनोज वर्मा, भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे, दीपक जायसवाल, रोहित साहू, सुमन राम प्रजापति, गोदावरी गज्जू साहू, भोला साहू, सरिता वर्मा, गोपेश साहू, सीमा मुकेश कन्दोई, सावित्री जयमोहन साहू, रवि ध्रुव, राजेश ठाकुर शामिल थे।