रायपुर पुलिस:–चलती दोपहिया वाहन से बैग स्नेचिंग की 03 घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी उत्तम रोचलानी गिरफ्तार

 थाना आजाद चौक, कोतवाली एवं पुरानी बस्ती क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में चलती दोपहिया वाहन से दिये थे बैग स्नेचिंग की 03 घटनाओं को अंजाम।

 आरोपी उत्तम रोचलानी है शातिर आरोपी जो पूर्व में भी लूट/स्नेचिंग की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम।

 आरोपी के कब्जे से स्नेचिंग की नगदी रकम 1,000/- रूपये, 01 जोड़ी चांदी का पायल तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी 12 बी एन 6300 किया गया है जप्त।

 जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 60,000/- रूपये।

 प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी है फरार, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के किये जा रहे है हर संभव प्रयास।

 एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।

रायपुर – प्रार्थिया रूचि केशरवानी ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 23.11.2025 को शाम को अपने एक्टिवा वाहन से आमापारा चौक तरफ से आमापारा बाजार होकर अपने घर गुढियारी जा रही थी। इसी दौरान आमापारा स्थित कारी तालाब के पास पीछे से मोटर सायकल में सवार दो लडके आये और प्रार्थिया के एक्टिवा के हैण्डल के पास एसेसिरिज में टंगे सफेद रंग के हैण्ड बैग जिसमें नगदी रकम, चांदी का एक जोड़ी पायल एवं मोबाईल फोन था, को झपटकर छीन कर भाग गये, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 344/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी आजाद चौक एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को अज्ञात अरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थिया सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ प्रकरण में मुखबीर लगाये गये। अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया वाहन का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्र किये जा रहे थे। तरीका वारदात के आधार पर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वाले पुराने आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे।

इसी दौरान अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी उत्तम रोचलानी जो पूर्व में भी लूट/स्नेचिंग के प्रकरणों को अंजाम दे चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उत्तम रोचलानी की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हैण्ड बैग स्नैचिंग की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।

आरोपी उत्तम रोचलानी से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिनांक 03.11.25 को रात में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत पेंशन बाड़ा स्थित एसबीआई बैंक शाखा पास प्रार्थी सागर श्रीवास एवं उसकी पत्नि जो एथर दोपहिया वाहन में जाते समय बैग जिसमें नगदी रकम एवं मोबाईल फोन था को पायदान के पास रखें थे, दोनों आरोपी उक्त बैग को झपटकर छीन कर फरार हो गये थे, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 245/25 धारा 304, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज है।

इसी प्रकार दिनांक 21.11.25 को प्रातः लगभग 08ः00 बजे थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित आश्कसेरेनिटी सोसायटी पास प्रार्थिया प्रियंका भौमिक जो स्कुटी में जाते समय बैग जिसमें एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप एवं एक एप्पल कपनी का मोबाईल फोन था को सामने रखीं थीं, दोनों आरोपी उक्त बैग को झपटकर छीन कर फरार हो गये थे, कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 474/25 धारा 304(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज है।

आरोपी उत्तम रोचलानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्नेचिंग की नगदी रकम 1,000/- रूपये, 01 जोड़ी चांदी का पायल तथा घटना में प्रयुक्त होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सी जी 12 बी एन 6300 जुमला कीमती लगभग 60,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। थाना कोतवाली एवं पुरानी बस्ती के उक्त प्रकरणों में भी आरोपी उत्तम रोचलानी की गिरफ्तारी की जा रहीं है।

आरोपी उत्तम रोचलानी शातिर आरोपी है, जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में लूट/स्नेचिंग के आधा दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है, जिनमें आरोपी जेल निरूद्ध रह चुका है।

प्रकरण में संलिप्त एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी- उत्तम रोचलानी पिता सुनील रोचलानी उम्र 23 साल निवासी कमल विहार सेक्टर 04, मकान नंबर आई/214 थाना टिकरापारा रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक अजीत सिंह राजपूत थाना प्रभारी आजाद चौक, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. विजय पटेल, दीपक बघेल, गुरूदयाल सिंह, आर. टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी, अजय चौधरी, म आर. बबीता देवांगन तथा थाना आजाद चौक उपनिरीक्षक लिखन वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।