रायपुर पुलिस:–थाना आज़ाद थाने की चाकूबाज आदतन बदमाश पर कार्यवाही, चाकू मारकर व्यक्ति को किया था घायल


रायपुर -FIR:–मैं भोईपारा भवानी मंदिर के पीछे रहता हूँ, कक्षा 8वी तक पढ़ा हूँ, केक बनाने का काम करता हूँ, दिनांक 14.03.2025 के रात्रि करीबन 09.30 बजे मैं अपने कार क्र0 CG04KC7800 मे अपने घर भोईपारा से रायपुरा जाने के लिये अपनी गाडी को घर से निकाल कर जयकाली चौक भोईपारा के पास बैक कर रहा था वही पास ने अभिषेक उर्फ चुन्नू बिछिया एवं तुषार बिछिया एवं एक अन्य खड़े थे जो मुझे देखकर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करने लगे जिसे मैं मना किया तो मुझे अभिषेक उर्फ चुन्नू बिछिया एवं तुषार बिछिया एवं इसके एक अन्य साथी के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुवे अभिषेक उर्फ चुन्नू बिछिया अपने पास रखे किसी धारदार चीज से मेरे बाये हाथ के कलाई में तथा मेरे दोनो चुतड में वार कर चोट पहुंचाया है तथा तुषार बिछिया एवं इसके एक अन्य एक साथी के द्वारा मुझे साले मादरचोद के अश्लील गाली गुप्तार कर हाथ मुक्का मारपीट किया है। मौका पर मोहल्ला के नीरज आहुजा, देवेश सचदेव था जो घटना को देखे है तथा बीच बचाव किये है नहीं तो मुझे मार डाले होते। रिपोर्ट पढ़कर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है रिपोर्ट करता हू, कार्यवाही की जाये।