रायपुर थाना मंदिर हसौद:–इलेक्ट्रानिक स्कुटी कमांक सीजी 04 एमएन 5397 में शराब ले जा रहा खिलेंद्र साहू मंदिर हसौद पुलिस के गिरफ्त में।।

रायपुर:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एवं नगर पुलिस अधीक्षक माना रायपुर द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना मंदिर हसौद द्वारा मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम जय माता दी होटल के पास मंदिर हसौद आरोपी खिलेन्द्र साहू पिता खेमलाल साहू उम्र 21 वर्ष साकिन देवरी साहू पारा थाना आरंग जिला रायपुर को अवैध रूप से इलेक्ट्रानिक स्कुटी कमांक सीजी 04 एमएन 5397 में शराब बिकी करने हेतु परिवहन करने से आरोपी कब्जे मे रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में के अंदर कुल 62 पौवा देशी मदिरा मसाला रोमियो शराब मात्रा 11.160 बल्क लीटर कीमती 6820 रूपये एवं इलेक्ट्रानिक स्कुटी कमांक सीजी 04 एमएन 5397 किमती 70,000 रूपये कुल जुमला किमती 76820 रूपये का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध क0 56/2025 बारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानजीय होने से न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01 खिलेन्द्र साहू पिता खेमलाल साहू उग्र 21 वर्ष साकिन देवरी साहू पारा थाना आरंग जिला रायपुर